शारीरिक शिक्षकों का एक भी पद नहीं भर पाई कोई भी सरकार : संदीप घई

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

जितने भी बेरोजगार शारीरिक शिक्षक हैं वह अपने आप को बहुत ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं यह बात जारी प्रेस ब्यान मे बेरोजगार शारीरिक शिक्षक अध्यक्ष संदीप घई ने कही। उन्होनें ने कहा कि हद हो गई है कोई हमें बताएं कि हमने किसके पांव नहीं पकडे सरकार के हर विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री से पिछले 7 सालों से लगातार मिल रहे हैं लेकिन सभी आश्वासनों पे आश्वासन दिए जा रहे हैं मैं मुख्यमंत्री को कहना चाहता हूं कि अब देर ना की जाए क्योंकि बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की दिन पर दिन आयु बढ़ रही है कई तो ओवरेज हो चुके हैं।

उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री के हाल ही में लिए गए फैसले का स्वागत करते हैं जिसमें उन्होंने कहा कि मिडिल स्कूलों में 100 बच्चों की कंडीशन नहीं रहेगी। हम मुख्यमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं मुख्यमंत्री को अवगत करवाना चाहते हैं कि इस वक्त शारीरिक शिक्षकों के 4000 से ज्यादा पद खाली चल रहे हैं और मुख्यमंत्री भी कहते हैं कि शारीरिक शिक्षा तो पहली कक्षा से शुरू होनी चाहिए तो अब देर किस बात की है आरएंडपी रूल्स बने हुए हैं सभी बेरोजगार शारीरिक शिक्षक अपनी योग्यता रखते हैं।

घई ने कहा कि मुख्यमंत्री से निवेदन करना चाहते हैं जल्द से जल्द शारीरिक शिक्षकों की भर्ती शुरू की जाए इस मीटिंग में सैकड़ों शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया। संजीव कुमार सुनील चटानी अनिल धीमान अनूप अरुण विशाल विपिन नरेश अशोक देशराज साहिल अरुण संदीप विशाल विकास कई बेरोजगार शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।

संवाददाता :  कांगड़ा