शातिरों ने बड़े ही शातिर तरीके से कार्ड बदलकर चोरी किए 94 हजार

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर शहर के अडा नयाजपुर में शातिरों ने बड़े ही शातिर तरीके से कार्ड बदल कर 94000 रुपए जाच्छ निवासी आंचल के खाते से निकाल लिए। जाच्छ निवासी आंचल कुमार ने बताया कि वह 17 अक्टुबर को जब नूरपुर के नयाजपुर स्थित एटीएम में पैसे निकालने गए तो उसी एटीएम में खड़े पहले से कुछ शातिरो ने एटीएम कार्ड बदल लिया जिससे उन्होंने इस कार्ड से 94000 रुपए निकाल लिए। एटीएम में पहले से खड़े एक लड़की और दो लड़को ने आंचल को अपनी बातों में उलझा कर धोखे से कार्ड बदल लिया जैसे ही कार्ड बदल के शातिर एटीएम से भागे तो शक होने पर आंचल जल्दी से बैंक पहुंचे और पहले उन्होंने कार्ड को बंद करवाया।

यह भी पढ़ें : शारीरिक शिक्षकों का एक भी पद नहीं भर पाई कोई भी सरकार : संदीप घई

बता दें जब तक बैंक अपनी कार्ड को बंद करने के लिए कार्य बाही पूरी करता तब तक शातीरो ने 94000 खाते से जसूर में स्थित रेलवे फाटक के पास एसबीआई के एटीएम से निकाल लिए। इस सारे वाक्य का आंचल को अगले दिन सुबह पता चला जब वह अपनी पास बुक में एंट्री करवाने बैंक गए। इसके बाद इसकी सूचना आंचल ने पुलिस थाना नूरपुर दी जिसके बाद तुरंत पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए शातिरो को पालमपुर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। उनकी पहचान करने के लिए आंचल को भी पुलिस थाना पालमपुर बुलाया गया जहां उनकी पहचान की गई और उनसे आंचल ने अपना कार्ड भी जब्त किया और भी कई अनेक कार्ड उनके पास निकले है। नूरपुर पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न की इस कार्यवाही व आधुनिक तकनीक से जिस तरह इन शातिरों को पकड़ा गया उसकी तारीफ जनता में काफी चर्चित है। नूरपुर अस्पताल ने इस मामले की पुष्टि की है कि लोगों को अव इस मामले में जागरूक किया जायेगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें