काेराेना नियमों का पालन न करने वालाें पर हाेगी कार्रवाई : एसडीएम

अजीत वर्मा। जयसिंहपुर

कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में लॉकडाउन कर दिया गया, जिस कारण लोग घरों में कैद हो गए थे। लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लॉकडाउन में राहत देते हुए छूट दी। इसमें कुछ सावधानियों के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठान व कई अन्य जरूरी सेवाएं जारी रखने की अनुमति दी गई, लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर बिना वजह भी बाजारों में दिन भर घूम रहे हैं, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है। जैसे कि अब कोई खतरा ही न हो।

हालांकि हर दिन प्रदेश में कई मामले सामने के साथ-साथ जयसिंहपुर उपमंडल में भी कई मामले सामने आ चुके हैं। लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न ही सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। इससे भी बढ़कर वह लोग ज्यादा परेशानी बढ़ा रहे हैं, जिनके कोरोना संक्रमण जांच के लिए गए हैं और उन्हें होम आइसोलेशन पर रहने के लिए कहा गया है, लेकिन ऐसे लोग बाजारों व अन्य जगहों पर सरेआम घूम रहे हैं।

एसडीएम जयसिंहपुर पवन शर्मा ने लोगों को आगाह करते हुए नियमों का पालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि बिना वजह इधर-उधर न घूमे, बाजार भी केवल ज़रूरी सामान के लिए जाएं।