कोरोना पॉजिटिव महिला ने बस में किया था सफर

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कम्यूनिटी स्प्रैड के खतरे की पुष्टि करने के बाद सुंदरनगर में कोरोना संक्रमित आई दो महिलाओं ने इस दावे को और पुख्ता कर दिया है। मामले में पहली कोरोना संक्रमित आई 65 वर्षीय महिला सुंदरनगर उपमंडल के चनोल पंचायत के तलेली गांव से संबंधित थी और घर से इसका शहर में आना-जाना भी बहुत कम था। मामले में महिला सिविल अस्पताल सुंदरनगर में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने आई थी और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार ऑपरेशन से पहले कोरोना टेस्ट करवाया गया था। वहीं, टेस्ट करवाने के बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मामले में महिला बस के माध्यम से तलेली से सुंदरनगर अस्पताल आई थी और बस से ही घर वापस लौटी थी। इसी तरह सुंदरनगर शहर के गुर मोहल्ले की एनएचएम के अंतर्गत कोटली ब्लॉक के अंतर्गत आउटसोर्सिंग पर कार्यरत अकाउंटेंट 42 वर्षीय महिला भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

पुष्टि करते हुए एसएमओ सुंदरनगर डॉ. चमन ठाकुर और बीएमओ डॉ. अविनाश पंवर ने कहा कि मामले में दोनों महिलाएं होम आइसोलेशन पर हैं।