चुनावों में निष्क्रिय ओहदेदारों की जगह सक्रिय कार्यकर्ता हों संगठन में शामिल: पवन काजल

Active workers should join the organization instead of inactive officials in elections: Pawan Kajal

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

रविवार को कांगड़ा मंडल बीजेपी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनी ने की, स्थानीय बीजेपी विधायक पवन काजल, कांगड़ा बीजेपी आईटी प्रभारी विशाल भाटिया विशेष तौर पर इस बैठक में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में विधायक पवन काजल ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत के बाद चुनाव नतीजों में जीत हासिल होने पर बधाई दी। काजल नें कहा कि चुनाव में उनकी रिकॉर्ड बढत से जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है।

उन्होंने चुनाव दौरान संगठन में निष्क्रिय रहे ओहदेदार को भार मुक्त कर उनकी जगह चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन में शामिल किए जाने की सिफारिश की। ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड बहुमत से जीत हासिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत कर सके।

काजल ने कहा कि विधानसभा चुनाव की बेला पर देखा गया है कि कई पदाधिकारी चुनाव प्रचार करने निकले ही नहीं या उन्होंने पार्टी विरुद्ध काम भी किया है। संगठन को इस पर मन्थन करना चाहिए। उन्होंने मंडल भाजपा अध्यक्ष को बूथ स्तर से नई टीम बनाने ऑनलाइन पंजीकरण में सक्रिय कार्यकर्ताओं को शामिल करने का आह्वान किया। मंडल बीजेपी अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनी ने कहा कि ऐप के माध्यम से अब बूथ स्तर से प्रदेश जिला व मंडल स्तर के पदाधिकारियों का पंजीकरण होगा। ताकि पार्टी का कोई भी संदेश सीधा उनके मोबाइल नंबर पर पहुंच सके।

यह भी पढ़ेंः  आबकारी विभाग ने 45 स्थानों पर दबिश देकर 346 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 70 बोतलें की बरामद

रविवार को ग्राम केंद्र प्रमुख, पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी जिन्हें पार्टी के ऑनलाइन पंजीकरण के बारे में दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा एक फ़रवरी से पंजीकरण अभियान शुरू होगा। ऑनलाइन पंजीकरण में बूथ स्तर से जिला, प्रदेश के हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी का पूरा रिकॉर्ड दर्ज होगा। सोनी ने कहा कि चुनाव नतीजों बाद मण्डल बीजेपी की ये पहली बैठक आयोजित हुई। बैठक में रमेश मेहशी, राकेश मेहरा, नरेंद्र चौहान, चंचला देवी, रेखा, विशाल वालिया आईटी प्रभारी कांगड़ा, रजनीश मोना, चंप्पा शर्मा, दविंद्र कोहली, देवी लाल, आशुतोष, अनिल धीमान, सतीश सोनी, अनूप कुमार, अंकुश सैनी आईटी प्रभारी, विजय कुमार भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।