सीमेंट उद्योग और ट्रक ऑपरेटर के मामले में CM खुद मंत्री और सचिव से करेंगे बैठक

In case of cement industry and truck operator CM himself will hold meeting with minister and secretary

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन शुरू हो चुका है और लोक निर्माण विभाग तथा आईपीएच के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में सरकार व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी। आज शिमला में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि सालों से चले आ रहे नियमों व व्यवस्था को परिवर्तित अथवा सुदृढ़ करने का कार्य शुरू किया जा चुका है और इसका नमूना आईपीएस व लोक निर्माण विभाग में टेंडर आवंटन में बांधी गई समय सीमा के रूप में देखा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सीमेंट उद्योग और ट्रक ऑपरेटर की समस्या को लेकर आज शाम उद्योग मंत्री व सचिव के साथ वे स्वयं बैठक करेंगे और समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः नारकंडा में सुमो गाड़ी और I20 के बीच जोरदार टक्कर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि प्रदेश में विभागों में सालों से चली आ रही व्यवस्था व कानूनों में उचित बदलाव कर उन्हें सशक्त बनाने की कोशिशें शुरू हो चुकी है और आईपीएस और लोक निर्माण विभाग में यह प्रक्रिया नजर आने लगी है उन्होंने बताया कि अब टेंडर आवंटन और आवंटित टेंडर पर कार्य शुरू करने के लिए समय सीमा तय की गई है ताकि जल्द से जल्द कार्य शुरू किए जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार अब अन्य विभागों में स्वास्थ्य विभाग में व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के प्रयास जारी है मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमेंट उद्योग और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच चल रहे विवाद को लेकर सरकार गंभीर है और आज शाम वे स्वयं उद्योग मंत्री व सचिवों से विशेष बैठक करेंगे।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।