जोगिंद्रनगर में 8 महीने बाद पहुंची रेल, ये रहेगी समय सारणी

Train reached Jogindernagar after 8 months, this will be the time table
पपरोला से जोगिंद्रनगर तक रेल सेवा 26 जनवरी से दोबारा शुरू
उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

जोगिंद्रनगर-पठानकोट रेलवे ट्रैक बहाल हो गया है। बैजनाथ के पास ओवरब्रिज के निर्माण की वजह से ट्रैक पिछले 8 महीन से बंद था। रेल गाड़ियों के दोबारा संचालन से घट्टा, मोहनघाटी, ऐहजू, सुकाबाग, चौतंड़ा तथा जोगिंद्रनगर के लोगों ने राहत की सांस ली है। उतर रेलवे फिरोजपुर डिवीजन के यातायात प्रबंधक द्वारा आदेशों के तहत पपरोला से जोगिंद्रनगर तक रेल सेवा को 26 जनवरी को दोबारा शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें : नारकंडा में सुमो गाड़ी और I20 के बीच जोरदार टक्कर

नई समय सारिणी के तहत पपरोला से यह रेल सेवा सुबह 8 बजे चलेगी जो जोगिंद्रनगर में सुबह 9.35 पर पहुंचेगी। जोगिंद्रनगर से यह रेल सेवा 10.30 बजे सुबह पपरोला के लिए रवाना होगी जो 12 बजे पपरोला पहुंचेगी। पपरोला से एक बजे जोगिंद्रनगर रवाना होगी जो 2.35 पर पहुंचेगी। जबकि शाम को 3.30 बजे जोगिंद्रनगर से पपरोला को रवाना होगी तथा शाम 5 बजे पपरोला पहुंचेगी।

संवाददाता: जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।