आग की भेंट चढ़ा 9 कमरों का 2 मंजिला मकान

2 storey house of 9 rooms caught fire

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिवाथाना के गांव कांडी-कलवाड़ा में शुक्रवार सुबह दो भाईयों का 2 मंजिला स्लेटपोश मकान आग की भेंट चढ़ गया है। मामले में दो मंजिलों के 9 कमरे पूरी तरह से जल जाने के कारण क्षतिग्रस्त होने से। प्रभावितों का लगभग 20 लाख रुपयों का नुकसान हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही उपमंडल थुनाग प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उपमंडल थुनाग के अंतर्गत उप तहसील बागाचनौगी के गांव कांडी-कलवाड़ा के दो भाईयों गुमान सिंह और फतेह सिंह पुत्र भाग सिंह के मकान को अचानक से आग लग गई। इस घटना में जानी तौर पर कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन दोनों भाईयों का 2 मंजिला 9 कमरों का पूरा मकान तबाह हो चुका है। घटना में प्रभावितों का लाखों रुपयों का नुकसान हो गया है।

यह भी पढ़ेंः सीमेंट उद्योग और ट्रक ऑपरेटर के मामले में CM खुद मंत्री और सचिव से करेंगे बैठक

मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा कि उपमंडल थुनाग की उप तहसील बागाचनौगी की ग्राम पंचायत शिवाथाना के गांव कांडी-कलवाड़ा में एक मकान को अचानक से आग लग गई। इस घटना में जानी तौर पर कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि मकान में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और प्रभावितों के हुए नुकसान को लेकर मौके पर राजस्व अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।