सीएम सुक्खू के गृह जिला में गंदे पानी पीने से 700 लोग हुए बिमार

700 people fell ill after drinking dirty water in CM Sukhu's home district
आईपीएच विभाग ने रोकी पानी की सप्लाई
उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हमीरपुर में उल्टी दस्त बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या 700 तक पहुंच चुकी है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले में पहुंचे सीएमओ। मौके पर की जा रही जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। रविवार के दिन हर एक गांव का निरीक्षण किया गया और साथ में सीएमओ आर के अग्निहोत्री ने लोगों को निर्देश दिए कि पानी को उबालकर पीएं, जिससे कि जो पानी में कीटाणु है वह खत्म हो जाएंगे। पहली बार जिला हमीरपुर में एक साथ इतने अधिक बीमार लोग देखने को मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : भारी तूफान की चपेड़ में आई पुलिस लाइन कैथू की छत, गिरा पेड़

आईपीएच विभाग ने भी पानी की सप्लाई रोक दी गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह जो पीड़ित लोग हैं वह गंदा पानी पीने से बीमार हुए हैं। सीएमओ आरके अग्निहोत्री ने लोगों से कहा कि अगर कोई भी अधिक बीमारी देखने को मिलती है तो आप लोग सब से पहले आशा वर्कर्स से बात कर सकते हैं। अगर आशा वर्कर्स आप की सुनाई नहीं कर पाती हैं तो आप बोर्ड मेडिकल ऑफिसर को बता सकते हैं। दिन हो या फिर रात, हेल्थ टीम हर पल आप के साथ है।

संवाददाता : विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।