सोनम वांगचुक के समर्थक में भूख हड़ताल पर बैठेंगे पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर

Former Deputy Mayor Tikendra Panwar will sit on hunger strike in support of Sonam Wangchuk
रिज मैदान पर धरने पर बैठेगें टिकेंद्र पंवर
उज्जवल हिमाचल। शिमला

लेह में पिछले 5 दिनों से माइनस टेंपरेचर में हिमालय को बचाने के लिए अनशन पर बैठे। सोनम वांगचुक के समर्थन में सीपीआईएम नेता और पूर्व नगर निगम के डिप्टी मेयर टिकेंद्र पवार 1 दिन की भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं। टिकेंद्र शिमला के रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष भूख हड़ताल कर उनको अपना समर्थन देने जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से भी उनका समर्थन करने की अपील की।

यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू के गृह जिला में गंदे पानी पीने से 700 लोग हुए बिमार

टिकेंद्र पंवर ने कहा कि “हिमालय बचाओ, अपना भविष्य सुरक्षित करो” के लिए एक दिवसीय भूख हड़ताल रिज पर करने जा रहे है। ये हड़ताल 5 दिनों से लेह में सोनम वांगचुक के समर्थन में है। सोलन हिमालय के ग्लेशियर बचाओ और लद्दाखियों के लिए आदिवासी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उन्हें नजर बंद कर दिया है, जोकि गलत है। सभी को अपना प्रदर्शन करने की आजादी है।

सोनम केवल हिमालयन क्षेत्रों को लेकर चिंतित है और ये केवल लेह लदाख का मुद्दा नहीं है। बल्कि हिमालय क्षेत्र के मुद्दे हैं और उसका सभी को समर्थन करना चाहिए। हिमालय नहीं बचेगा तो जीवन भी नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि सोनम को समर्थन देने के लिए शिमला के रिज मैदान पर सोमवार सुबह 10:00 बजे वे महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष 1 दिन की हड़ताल पर बैठने वाले हैं और उन्होंने शहरवासियों से भी सोनम वांगचुक का समर्थन करने की अपील की है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।