एस्पायर संस्थान ने हमीरपुर में अपनी नई शाखा का किया शुभारंभ

आशीष शर्मा बतोर मुख्य अतिथि रहे मौजूद

Aspire Institute inaugurated its new branch in Hamirpur

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

एस्पायर संस्थान ने हमीरपुर में अपने नई शाखा का शुभारंभ किया। इस मौके पर हमीरपुर के एमएलए आशीष शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। एस्पायर संस्थान जो कि हिमाचल में बच्चों को नीट व जेईई की कोचिंग प्रदान करता है और इस संस्थान से बहुत सारे विद्यार्थियों ने शिक्षा प्राप्त कर देश के प्रमुख मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाया है। वर्ष 2022 में नीट व जेईई मेन्स मे इस संस्थान के 2 विद्यार्थियों ने हिमाचल में प्रथम स्थान हासिल किया था।

नीट परीक्षा में संस्थान के आदित्य राज शर्मा ने 687 अंक हासिल करके प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करके ऐम्स भोपाल में प्रवेश पाया था और जेईई मेंस में संस्थान की वाणी पराशर ने 99.7 परसेंटाइल हासिल करके आईआईटी रुड़की में प्रवेश हासिल किया था। इसके अतिरिक्त संस्थान के 102 विद्यार्थियों का चयन देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के लिए हुआ था तथा 28 विद्यार्थियों का चयन देश के विभिन्न एनआईटी व आईआईटी मे हुआ था।

इस मौके पर मौजूद रहे आशीष शर्मा ने हमीरपुर में एस्पायर संस्थान की शाखा का शुभारंभ करते हुए संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने बताया कि जिस तरह से संस्थान ने शिमला में एक बेहतर शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की है उसी तरह से हमीरपुर में भी बच्चों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा और और इस संस्थान से शिक्षा प्राप्त करके विद्यार्थी देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पा सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः सिरमौर के नौहराधार गांव में खूंखार कुत्ते ने 2 बच्चों को बुरी तरह नोचा

एस्पायर के निदेशक योगेंद्र कुमार मीणा के अनुसार संस्थान का नाम चाहे कितना भी ऊंचा हो परंतु योग्य व अनुभवी शिक्षकों के अभाव में कोई भी संस्थान बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता है एस्पायर के निदेशक का मानना है कि हमीरपुर में इस कमी को पूरा करने के लिए एस्पायर अपने सट्रोंग फैकल्टी टीम और स्ट्रिक्ट मैनेजमेंट के साथ नई शाखा से बच्चों के सपनों को साकार करेगा ! एस्पायर संस्थान की सफलता का कारण भी यही है कि इस संस्थान में बेहतरीन व अनुभवी शिक्षकों की पूरी टीम मौजूद है और एस्पायर की यही कोशिश रहती है कि बच्चों के लिए बेहतरीन व योग्य शिक्षक मुहैया कराए जाएं इसके लिए संस्थान पूरे देश भर से योग्य व अनुभवी शिक्षकों का चयन करता है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।