सिरमौर के नौहराधार गांव में खूंखार कुत्ते ने 2 बच्चों को बुरी तरह नोचा

Two children were badly scratched by a ferocious dog in Nauhradhar village of Sirmour.

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर

जिला सिरमौर के नौहराधार गांव में एक खूंखार कुत्ते ने 2 बच्चों पर जानलेवा हमला कर उन्हें बुरी तरह नोच डाला। इनमें से एक बच्चा साढ़े चार साल और दूसरी बच्ची सात साल की थी। खूंखार कुत्ते के हमले में बुरी तरह जख्मी दोनों बच्चों को ग्रामीण नौहराधार अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सात साल की बच्ची को पहले राजगढ़ और फिर वहां से चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। कुत्तों ने बच्ची की आंख को बुरी तरह नोच दिया है। चंडीगढ़ पीजीआई में उसकी आंख की सर्जरी की जाएगी।

बच्चों में लड़के का नाम अथर्व है जो कि साढ़े 4 वर्ष का है। जानकारी के मुताबिक जब अथर्व खेल रहा था तो उसी समय एक काले रंग का कुत्ता दौड़ता हुआ आया और उसकी अंगुली और सिर में काट लिया। बच्चे की चीखें सुनकर आस-पास के लोग दौड़ते हुए आए और अथर्व को कुत्ते के चंगुल से छुड़वाया। लोगों के भगाने पर इसी कुत्ते ने गांव में दूसरी जगह खेल रही 7 साल की रागिनी पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ेंः जनता के दिल में सीधे उतर रही सीएम सुक्खू की सादगी

कुत्ते ने रागिनी के मुंह, आंख और हाथ में काट लिया। बच्चों ने किसी तरह रागिनी को बचाया। परिजनों ने उन्हें नौहराधार अस्पताल पहुंचाया। रागिनी को ज्यादा काटने के चलते व आंख को नोचने के चलते राजगढ़ अस्पताल रेफर किया गया। बाद में बच्ची को राजगढ़ से सोलन अस्पताल तथा सोलन से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया।

संवाददाताः ब्यूरो सिरमौर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।