मनाली में कचरे से किया जाता है सैलानियों का स्वागत!

Administration and government picking up garbage from Rangadi
रांगडी से कूड़ा उठाए प्रशासन व सरकार

मनीष ठाकुर। कुल्लू

जिला कुल्लू जहां अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए देश दुनिया में मशहूर है। तो वहीं पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन स्थलों का दीदार करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां आते हैं। लेकिन पर्यटन नगरी मनाली के प्रवेश द्वार रांगडी में कचरे से सैलानियों का स्वागत किया जाता है।

ऐसे में रांगड़ी में कूड़े के ढेर को अगर जल्द नहीं हटाया गया तो एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स के द्वारा यह मामला एनजीटी के समक्ष रखा जाएगा। कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल प्रदेश के चीफ नाथूराम चौहान ने बताया कि एनजीटी में प्रदेश सरकार, स्थानीय विधायक, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और नगर परिषद को पार्टी बनाया जाएगा तथा उनसे इस मामले की जवाबदेही भी मांगी जाएगी।

नाथूराम चौहान ने बताया कि यह कूड़ा आज का नहीं बल्कि पिछले कई सालों का है। ऐसे में प्रदेश में विकास का दम भरने वाली सरकार के दावे यहां फेल होते हैं कि जो इस कचरे को सही तरीके से निष्पादित नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि कचरे से आ रही दुर्गंध के कारण आसपास के लोगों का जीना भी बेहाल हो गया है।

लेकिन स्थानीय विधायक एवं शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं नाथूराम चौहान ने भूतनाथ पुल मामले में सरकार व प्रशासन को भी लपेटा। नाथूराम चौहान का कहना है कि इतने सालों के बाद भी भूतनाथ पुल की मरम्मत नहीं हो पाई है और लोगों को 200 मीटर की बजाय 5 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है।

नाथू राम चौहान ने कहा कि अगर सरकार ने पुल मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। तो यह मामला भी हाईकोर्ट के समक्ष रखा जाएगा और पुल के निर्माण से लेकर मरम्मत कार्य तक जिन जिन लोगों के द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया होगा। उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।