प्रशासन का दोहरा रवैया, आम आदमी के बिना मास्क कट रहा चलान, जनसभाओं में उठ रही कोरोना प्रटोकाॅल की धज्जियां

जतिन लटावा। जोगिंद्र नगर

जोगिन्दर नगर प्रशाशन पिछले लम्बे समय से आम गरीब जनता पर कानून को लागू करने हेतु दोगली नीति अपनाता आ रही है। इसी नीति के अंतर्गत पिछले कल जहां प्रशाशन ने बिना जागरूकता अभियान चलाए एक दम से आम गरीब आदमी व छोटे दुकानदारों के चालान काट दिए वहीं उसी समय जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक के नेतृत्व में लडभड़ोल क्षेत्र में जहां सभी प्रशाशनिक अधिकारियों के साथ बिना मास्क के जनसभा आयोजित कर रहे थे उनके चालान नहीं काटे गए।

जोगिन्दर नगर का प्रशाशन आम आदमी और खास आदमी के लिए एक ही कानून को अलग अलग तरीके से लागू करने का प्रयास कर रहा है जो की सहन नहीं किया जाएगा। पूर्व में भी जोगिन्दर नगर प्रशाशन का यही दोगला रवैया आम आदमी और खास आदमी नज़र आता रहा है। जिस के अंतर्गत पिछले दिनों घर घर से कूड़ा उठाने के पैसे न देने पर जहां आम जनता को तो बिजली पानी के कनेक्शन काटने के नोटिस प्रशाशन के द्वारा दे दिए गए परंतु 40 के करीब सरकारी कार्यालयों, संस्थानों उनकी आवासीय कॉलोनियों को एक भी नोटिस नहीं दिया गया।

स्थानीय विधायक व प्रदेश की भाजपा सरकार आम नागरिक व गरीब विरोधी सरकार है। तभी प्रशाशन इस प्रकार से एक ही कानून को आम और खास के सन्दर्भ में अलग अलग स्तर पर लागू कर रही है। जोगिन्दर नगर के विधायक की प्रशाशनिक पकड़ कमजोर है तभी आम जनता जिन्होंने उन्हें विधायक बनाया उनके अधिकारों की रक्षा करने में वे विफल साबित हो रहे है। तथा प्रशाशन उनकी कमजोरी का फायदा उठा आम जनता को तंग करने का प्रयास कर रहा है। इस प्रकार की प्रशाशन की दोगली नीति पर विधायक मोहदय के द्वारा लगाम न लगाई गई तो शीघ्र ही उनका घेराव कर उनको नींद से जगाने का काम किया जाएगा।