लोगों को प्रशासन की चेतावनी, बारिश के बीच न जाएं नदी के पास

उज्जवल हिमाचल। नादौन

दो दिन से क्षेत्र में हो रही बरसात के कारण नदी नाले उफान पर हैं, वहीं व्यास नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। जिसके चलते प्रशासन में लोगों को चेतावनी दी है कि वह लोग नदी, खड्ड, नालों के करीब ना जाएं। वहीं जनप्रतिनिधियों को भी इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है।

प्रशासन का कहना है कि चेतावनी के बावजूद यदि कोई इन आदेशों का पालन नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि नियमों की अवहेलना करने वालों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

यह भी पढ़ेंः इस वर्ष किलो के हिसाब से ही बेचा जाएगा सेबः जगत सिंह नेगी

इस संबंध में एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल ने बताया कि ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बरसात के कारण व्यास नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। वहीं खड्ड, नालों में भी जलभराव है इसलिए प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। अवेलहना करने वालों के विरूद्ध सख्ती से निपटा जाएगा।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।