कॉलेज में प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

उज्जवल हिमाचल। बड़सर

उपमंडल के तहत आने वाले राजकीय महाविद्यालय बड़सर में कालेज प्राचार्य अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोंधित करते हुए कालेज प्राचार्य अश्वनी कुमार ने कहा कि 13 जुलाई, 2020 को निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा बीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सत्र 2020 -21 के लिए प्रवेश ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आंरभ करने हेतू दिशा-निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कॉलेज प्राचार्य अश्वनी कुमार ने बताया कि सोमवार से पंजीकरण प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हो गई है। इस बाबत विषयवार प्रवेश कमेटियों का गठन कर दिया गया है और शोसिल मीडिया के माध्यम से जैसे कालेज की बेबसाइट, फेसवुक पेज, ब्हटसअप व मीडिया के माध्यम से अभ्याथियों को सूचना दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कालेज में प्रथम वर्ष विज्ञान, वाणिज्य, कलां संकाय, बीबीए व बीसीए के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है व 31 जुलाई तक प्रवेश पंजीकरण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रवेश के लिए किसी भी सूचनार्थ कालेज के दूरभाष नं. 01972 – 288052, 288551 पर संपर्क कर सकते हैं।