सरकारी स्कूलों में ले सकेंगे एडमिशन

एसके शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश में जो बच्चे पहले किसी कारणवश या फिर कोरोना काल के चलते सरकारी स्कूलों में एडमिशन नहीं ले पाए हैं, वे अभी भी एडमिशन ले सकते हैं। शिक्षा विभाग की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब भी एडमिशन ले सकते हैं। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राहत प्रदान की है। जो बच्चे अभी तक किन्ही कारणों से स्कूलों में एडमिशन नहीं ले पाए हैं वह फिलहाल शिक्षा विभाग के आगामी आदेशों तक स्कूलों में एडमिशन ले सकते हैं। बताते चलें कि सरकारी स्कूलों में हर कक्षा तक के बच्चें एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन शर्त यह है कि स्कूल के प्रधानाचार्यों एवं मुख्याध्यापकों को इन ऑनलाइन एडमिशन के बारे में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाना पड़ेगा।

इसके तहत वहीं बच्चें लाभन्वित होंगे जो कोरोना काल के चलते या फिर बाहरी राज्यों से जिनके माता-पिता अपने बच्चों सहित प्रदेश में आए हों और अब कोरोना वायरस के कारण बाहर नहीं जाना चाहते हों, वे अपने बच्चों के लिए एडमिशन के लिए प्रदेश के स्कूलों में भी अप्लाई कर सकते हैं।

कोरोना संकट के चलते शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन

अगर कोई बच्चा पहले से सीबीएसई स्कूल में पढ़ा है, तो इसके लिए उस बच्चे को अगर यहां के स्कूलों में एडमिशन लेना है, तो उसके लिए उस बच्चें को जहां वह पढ़ता था, वहां के प्रधानाचार्य से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट पर काउंटर साइन करवाकर लाना होगा व उसके वाद ही वह बच्चा यहां एडमिशन ले सकता हैं। उधर, उच्च शिक्षा निदेशक हमीरपुर दिलबर चंद ने बताया कि हाल ही में स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से निर्देश मिले हैं कि जो बच्चे किन्हीं कारणों से पहले एडमिशन नहीं ले पाए हैं वे शिक्षा विभाग के आगामी आदेशों तक स्कूलों में एडमिशन ले सकते हैं।