लॉ एंड आर्डर की परिभाषा समझाएं सीएम: विश्व चक्षु

लगातार हो रही दर्दनाक घटनाओं से समाज में दहशत

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने जिला कांगड़ा में हो रही दर्दनाक घटनाओं पर आक्रोश जताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से पालमपुर व जिला में लगातार हो रही खतरनाक घटनाओं पर दुर्भाग्यपूर्ण ब्यान दिया है। अधिवक्ता विश्व चक्षु ने सीएम सुक्खू से लॉ एंड आर्डर की परिभाषा पूछी है, और कहा है कि जनता को समझाएं कि लॉ एंड ऑर्डर के दायरे में क्या आएगा, और कब मुख्यमंत्री व सरकार इस संबंध में उचित कदम उठाएगी? उन्होंने कहा कि लगातार हो रही दर्दनाक घटनाओं से समाज में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसे में अब सरकार को उचित कदम उठाते हुए हाल में ही हुई घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए कार्य करना चाहिए।

भाजपा मीडिया सह-प्रभारी विश्व चक्षु ने कहा कि हिमाचल में पिछले 15 माह में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। हाल ही में जिला कांगड़ा के देहरा और भवारना में महिलाओं की हत्या के बाद शनिवार को पालमपुर में छात्रा पर युवक द्वारा दराट से हमला करने के मामले के बाद हर वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है। लेकिन बावजूद इसके सीएम की ओर से लॉ एंड ऑर्डर को लेकर दुर्भाग्यपूर्ण ब्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटी को न्याय दिलाने सहित स्कूल-कॉलेज व शिक्षण संस्थानों में पढऩे वाली बच्चीयां बैखोफ होकर शिक्षा ग्रहण जा पाएं, ऐसी लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था बनाए जाने की जरूरत है। ऐसे शातिर सिरफिरे युवाओं से डरकर खौफ में रहने की बजाय युवतियों को कानून व्यवस्था पर विश्वास होना ज्यादा जरूरी है।

उन्होंने सीएम सुक्खू से सवाल उठाते हुए कहा कि वह लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अपनी परिभाषा को जनता के साथ सांझा करें। विश्व चक्षु ने कहा कि प्रदेश में सरकार नहीं है, बल्कि मित्र मंडली की सरकार है, सरकार की कार्यप्रणाली में गंभीरता नहीं है। कानून व्यवस्था चरमरा गई है, और महिलाओं का उत्पीडऩ हो रहा है। ऐसे में सरकार को उचित कदम उठाते हुए न्यायपालिका के कथन कि न्याय मात्र होना ही नहीं चाहिए, न्याय होते हुए नज़र भी आना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...