राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर उपायुक्त ने विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण

उज्जवल हिमाचल। शिमला
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी तथा अन्य अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे को लेकर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने आज संकट मोचन मंदिर और तारा देवी मंदिर का दौरा किया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 04 से 08 मई तक का शिमला का प्रस्तावित दौरे है और इस दौरान वह शिमला के विभिन्न स्थानों पर जाएंगी। इस दौरान उपमंडल दंडाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...