69 दिन बाद श्रद्धालुओं के जयकारों से गूंज उठे मंदिर, शक्तिपीठ व धर्मिक स्थल

उज्जवल हिमाचल कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश में 69 दिन बाद मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। शक्तिपीठ श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम, श्री बज्रेश्वरी माता मंदिर, श्री ज्वालामुखी, श्री चिंतपूर्णी व श्री नयनादेवी सहित अन्य मंदिर दर्शनों के लिए आज खुल गए। यह मंदिर कोविड.19 दूसरी लहर के कारण 69 दिनों से बंद थे। श्रद्धालुओं की आवाजाही नहीं हो पा रही थी। कोविड.19 नियमों की पालना के साथ मंदिरों को आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। सुबह छह बजे से रात के आठ बजे तक श्रद्धालु मंदिर में माथा टेक सकेंगे। मंदिर में भजन-कीर्तन, जागरण व लंगर पर फिलहाल प्रतिबंध ही रहेगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने प्रमुख शक्तिपीठों को सैनिटाइज करवाया है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।


वहां दूसरी तरफ मंदिर खुलने से दुकानदार व पुजारी वर्ग में खुश की लहर:-

मंदिरों को खोल देने से दुकानदार व पुजारी वर्ग तथा लोगों में खुशी है। मंदिर बंद होने के कारण मंदिर के आस पास दुकानदारी करने वालों का कारोबार ठप हो गया था। दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों में सैनिटाइजर रख लिए हैंए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।