आखिर नाबालिग को क्यों उठाना पड़ा ऐसा कदम…?

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

पुलिस थाना कांगड़ा के पड़ती ग्राम पंचायत ललेहड़ में आज 13 वर्षीय प्रवासी नाबालिग लड़की द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसाार ललेहड़ पंचायत की 12 वर्षीय प्रवासी नाबालिग लड़की ने अपनी ही घर के छत के कुंडे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, जाे कि ललेहड़ पंचायत में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहती थी।

उन्हाेंने बताया कि लड़की के शव काे सबसे पहले घर के मालिक ने देखा और उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाना कांगड़ा काे दी। कांगड़ा पुलिस की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। उन्हाेंने बताया कि लड़की तीन बच्चों में सबसे छोटी थी। मृतक लड़की के पिता की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। यह परिवार मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला का रहने वाला है और दो महीने पहले ही ललेहड़ गांव में किराए पर मकान लिया था। मृतक की मां दिहाड़ी-मजदूरी करती है।

इस संंबंध में डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि कांगड़ा की ललेहड़ पंचायत में 13 वर्षीय प्रवासी नाबालिग लड़की द्वारा घर की छत के कुंडे से फंडा लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। जब पुलिस काे इसकी सूचना मिली ताे पुलिस की टीम तुरंत माैके पर पहुंची और शव काे अपनी कब्जे में लेकर धारा 174 सीआरपीसी के तहत आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्हाेंने बताया कि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें