तुलसी दिवस पर बीरता व जाेगीपुर में भजन-कीर्तन सामग्री का किया वितरण

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा में आज तुलसी दिवस के पूजन अवसर पर अयोध्या में निर्मित श्रीराम मंदिर के निर्माण पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत देश के गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं हर भारतीय नागरिक को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। यह जानकारी प्रदेश बास्केटलबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी काे आयाेध्या में श्रीराम मंदिर का शुभारंभ हाेने जा रहा है, इसके उपलक्ष्य पर हम कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक महिला मंडल को राम नाम का गुणगान करने के लिए भजन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है और यह क्रम अगले 3 महीनाें तक जारी रहेगा।

उन्हाेंने बताया आज ग्राम पंचायत बीरता और जाेगीपुर में भजन-कीर्तन सामग्री का वितरण किया गया। उन्हाेंेने कहा कि इस पुनीत कार्याें में युवा राजेश परियाल उनका साथ दे रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि 22 जनवरी काे अयोध्या में निर्मित भव्य श्री राम मंदिर का शुभारंभ हाेगा, जिसके लिए हर नागरिक आयाेध्या ताे नहीं जा सकता, मगर जिन भक्ताें के घर के पास काेई भी मंदिर हाे, उस मंदिर काे ही आयाेध्या का राम मंदिर मानकर 22 जनवरी काे वहां पर ही भगवान श्री राम का गुणगान और स्मरण करें, ताकि राम नाम हर मंदिर, हर गांव, हर घर, हर दिल से गूंजे।

यह भी पढ़ेंः शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में हो रहा है अभूतपूर्व विका

इसके लिए कांगड़ा विधानसभा के प्रत्येक महिला मंडल में भजन-कीर्तन सामग्री पहुंचाने का प्रयास रहेगा, हर नगारिक इस राम उत्सव काे दीपावली से कम न समझें और दीपावली की तरह ही इस उत्सव का आयाेजन करें, ताकि पूरी दुनिया काे पता चले की हिंदाेस्तान में भव्य राम मंदिर का शुभारंभ हाे रहा है। राजेश परियाल का कहना है कि किसी भी पुनीत कार्य के लिए मुनीष शर्मा का योगदान हमेशा बना रहता है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें