रात होते ही कांगड़ा के मेन बाजार में छा जाता है अंधेरा…

लोगों को अंधेरे में सताने लगा चोरों का डर...
उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा मेन बाजार के अधिकतर मुख्य मार्गों पर रात होते ही अंधेरा छा जाता है। यहां लगी स्ट्रीट लाइटे बंद पड़ी है। ऐसे में रात के समय शहर में आगमन करना बेहद रिस्की हो गया है। जी हां आपको बता दें कि  कांगड़ा नेहरू चौक से तहसील चौक तक सड़क, गलियों पर लगी स्ट्रीट लाइट पिछले 3 दिनों से बंद पड़ी हुई है। जिस कारण इन रास्तों से गुजरने वाले लोगों को कई परेशानियां उठानी पड़ रही है। नेहरू चौक के साथ ही माता श्री ब्रजेश्वरी देवी को रास्ता जाता है, लेकिन यहां इतना अंधेरा छाया हुआ है कि वहां पर लगे बोर्ड तक पढ़े नहीं जा रहे हैं जिस कारण बाहर से आए श्रद्धालुओं को अंधेरे से गुजरते हुए जाना पड़ रहा है और रात को अगर कोई सामने हो तो उसे रास्ता पूछ सकते हैं और अगर कोई ना हो तो इन यात्रियों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय यह है कि इस अंधेरे की वजह से चोरों के हौसले भी बुलंद हो गए हैं क्योंकि अंधेरे के चलते दुकानदारों की दुकानों में चोरियों का अंदेशा भी बना हुआ है। अगर इस अंधेरे में कोई चोर चोरी कर जाए तो उसे पहचानना तक मुश्किल हो जाएगा लेकिन नगर परिषद कांगड़ा न जाने क्यों इसे हल्के में ले रहा है। शहर की बात तो छोड़ो नगर परिषद कांगड़ा के हाल यह है कि उनके कार्यालय के मुख्य द्वार पर भी अंधेरा पड़ा हुआ है अगर नगर परिषद के कार्यालय के बाहर ही अंधेरा पड़ा हुआ है तो वार्डों में किस तरह का कार्य हो रहा होगा यह आप खुद ही अंदेशा लगा सकते हैं।
अंधेरा इतना फैला हुआ है कि लोगों को वहां से निकलने में बेसहारा पशुओं का भी डर सताने लगा है क्योंकि अंधेरे में बेसहारा पशु बैठे रहते हैं जो की दिखाई नहीं देते जिससे कि परेशानी और बढ़ सकती है कोई भी बाइक चालक उनसे टकराकर चोटिल भी हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर परिषद को यहां पर खराब बड़ी स्ट्रीट लाइटों के बारे में बताया भी किया कार्यालय में जाकर लेकिन उनके द्वारा शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।

यह भी पढ़ेंः तुलसी दिवस पर बीरता व जाेगीपुर में भजन-कीर्तन सामग्री का किया वितरण

क्या कहती है नगर परिषद अध्यक्ष रेनू शर्मा
इस बाबत जब नगर परिषद अध्यक्ष रेनू शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से मुझे ज्ञात हुआ है की मुख्य बाजार पर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई है अगर ऐसा है तो जल्द से जल्द उन स्ट्रीट लाइटों को तुरंत ठीक कर दिया जाएगा ताकि किसी को भी अवोजाही में परेशानियों का सामना ना उठाना पड़े।

क्या कहते हैं एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम

इस बाबत जब कांगड़ा एसडीएम शामिल गौतम से बात की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर परिषद के साथ नगर परिषद कांगड़ा की समस्याओं को लेकर बैठक की जाएगी, और जो जो कांगड़ा में समस्याएं आ रही हैं उन पर चर्चा भी की ताकि उनमें सुधार किया जा सके।

संवाददाताः अंकित वालिया