अढ़ाई वर्ष बाद खुला कचहरी चाैक का भाजपा कार्यालय

आशीष राणा। धर्मशाला

अढ़़ाई साल से बंद भाजपा मंडल कार्यालय शनिवार को शुरू हुआ है। भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर यह कार्यालय पुन: शुरू किया है। कार्यालय शुभारंभ के बहाने पार्टी ने अपने नए पुराने चेहरों को बुलाया था और कार्यक्रम में कार्यकर्ता एकत्रित भी हुए। विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला को विशाल नैहरिया के रूप में नया विधायक मिलने एवं अन्यत्र मंडल कार्यालय खुलने के बाद से बंद पड़ा कचहरी भाजपा कार्यालय शनिवार को एक बार फिर से खुल गया। इस कार्यालय का शुभारंभ कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने किया। पूर्व मंडल कार्यालय को अब नए कार्यालय के रूप में जाना जाएगा।

यह भी देखें : ओमीक्रोन के ख़तरे के बीच हिमाचल में बदिंशों को लेकर सुनिए क्या बोले सीएम…

भाजपा ने अब इसे संसदीय क्षेत्र कार्यालय का नाम दिया है और संसदीय क्षेत्र कांगड़ा के कार्य ही इस कार्यालय में हुआ करेंगे। अब एक बार फिर से कचहरी अड्डा राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। इसमें मुख्य रूप से धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक विशाल नैहरिया भी उपस्थित रहे। कार्यालय के बहाने नए व पुराने कार्यकर्ताओं के साथ यह पुर्नमिलन का संयोग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठ चुके हैं। इस कार्यालय में धर्मशाला भाजपा मंडल के कचहरी अड्डा स्थित कार्यालय में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बैठे हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां बैठकर रणनीति बना चुके हैं।

सन् 1999 में जब मोदी के पास प्रदेश का दायित्व था, तो उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया था। उन्होंने भी इसी कार्यालय में बैठकर रणनीति बनाई थी। लंबा राजनीतिक सफर देखने वाले इस कार्यालय में फिर से चहलपहल होगी। जब तक धर्मशाला की कमान किशन कपूर के पास रही, यह कार्यालय खुला रहा। हालांकि कुछ समय से यह कार्यालय बंद था। कपूर सांसद बने तो धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में विशाल नैहरिया विधानसभा पहुंचे। नैहरिया ने धौलाधार कालोनी दाड़ी में कार्यालय स्थापित किया। अब फिर से यह कार्यालय नए कार्यभार के साथ शुरू हुआ है।