बाजाराें में फिर बढ़ी चहल कदमी

एमसी शर्मा। नादौन

सरकार द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों के आने के बाद बाजारों में रौनक वापस आ चुकी हैं। वहीं, त्योहारों का सीजन शुरू होने के साथ भी बाजारों में चहल कदमी बढ़ गई है। साथ ही दुकानदारों के चेहरे पर भी रौनक वापस आ गई है। त्योहारों व शादियों के होने से ग्राहक खूब खरीददारी कर रहे हैं। वहीं, बसों की आवाजाही भी खुल जाने के कारण लोगों को अब यहां वहां आने जाने के लिए असुविधा नहीं हो रही है, लेकिन जहां लोग त्योहारों व शादियों की वजह से खरीददारी के लिए जिस संख्या में बाहर निकल रहे हैं।

उससे कोरोना बीमारी के बढ़ने का भी खतरा बढ़ रहा है। लोग बेफिक्र होकर बाजारों में खरीदारी करने आ रहे हैं। वहीं, न तो उनके चेहरों पर मास्क हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पा रहा है, जिससे यह खतरा और भी बढ़ जाता है। लोग बाजारों में खरीदारी करने के लिए इस तरह से उमड़ रहे हैं। मानो कि यह बीमारी ही खत्म हो चुकी है। स्थानीय प्रशासन ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि नो मास्क नो सेल के आदेशों का सख्ती से पालन करें, जिससे इस वैश्विक महामारी से लड़ा जा सके।