खेलाें से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक तौर पर हाेता है विकास : विजय अग्निहोत्री

एमसी शर्मा। नादौन

हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने स्थानीय खेलकूद प्रतियोगिताओं को ग्रामीण क्षेत्र की युवा प्रतिभा को उभारने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और मजबूत इरादों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन करने वाले बड़े-बड़े खिलाड़ी भारत की ग्रामीण पृष्ठभूमि से ही निकले हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। डोडण गांव में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बड़ा महत्त्व है। खेलों से प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है।

इससे व्यक्ति शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनता है। उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन से व्यक्ति में अनुशासन, प्रेम और भ्रातृभाव का संचार होता है, जो किसी भी इनसान के सामाजिक जीवन के लिए अहम पहलू है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति इस देश की सबसे बड़ी और मूल्यवान पूंजी है। इसलिए युवाओं को अपनी ऊर्जा का राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सदुपयोग करना चाहिए। निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने प्रतियोगिता में विजेता रही यूथ क्लब डोडण की टीम और उपविजेता रही युवा मंडल कालका की टीम को पुस्कृत भी किया।

इस अवसर पर युवा मंडल के प्रधान नीतिन लखनपाल, भाजयुमो उपाध्यक्ष अमित लखनपाल, सचिव अंकित, सिकंदर परमार, मंडल महामंत्री राजिंदर ठाकुर, मीडिया प्रभारी देवेंद्र शर्मा, राजकुमार, अजित लखनपाल, अवतार, जेआर शर्मा, पूर्व जिला पार्षद आशा शर्मा, पूर्व प्रधान प्रकाशो देवी, अजय कुमार, हंस राज, सोमदत्त, अनिल शर्मा, धीरज, पंकज, अतुल, विशाल, अब्बू, मृदुल रोहित और अमित शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।