कृषि यंत्रीकरण प्रोग्राम के तहत किसानों को पॉवर वीडर पर दिया जा रहा अनुदान

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

प्रदेश सरकार ने किसानों की आय में वृधि लाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई हैं, जिसमें राज्य कृषि यंत्रीकरण प्रोग्राम के तहत किसानों को 50% या अधिकतम 25000/- रू का अनुदान पॉवर वीडर पर दिया जा रहा है। इसका मुख्य उदेश्य मशीनों के जरिए खेती को न सिर्फ आसान बनाना बल्कि कम लागत से खेती की पैदावार को बढ़ाना भी है।

इन फायदों को देखते हुए गांव तिआरा, विकास खंड कांगड़ा के किसान तिलक राज, जिनके पास पांच कनाल भूमि हैं विभाग से दो वर्ष पूर्व पॉवर वीडर अनुदान पर लेकर अपनी खेती को आसान बनाया है एवं विभाग से विभिन्न स्कीमों के तहत सब्जियों, मक्की, गेहूं, धान, एवं चारे के बीज अनुदान पर लेकर अपनी आय को दोगुना कर अपने क्षेत्र के किसानों के लिए एक मिसाल पेश की है। इसके इलावा तिलक राज ने मधुमखी पालन को भी बढ़ावा दिया है और वह इन सबसे सालाना 80000-85000/- रू कमा रहे हैं।