कृषि विभाग ने फतेहपुर के किसानों में बांटा 1928 क्विंटल गेहूं का बीज!

अगर विभाग की तरफ से बीज प्राप्त करना हो तो 6 माह पूर्व विभाग को करें सूचित!

Agriculture Department distributed 1928 quintal wheat seeds among the farmers of Fatehpur.
सर्टिफाइड बीज उन किसानों को दिया जाता है जो बीज वापिस नहीं देते हैं

फतेहपुरः कृषि विभाग खंड कार्यलय फतेहपुर द्वारा अब तक किसानों को 1928 क्विंटल गेहूं का बीज उपलब्ध करवाया जा चुका है। इस पर शनिवार को जानकारी देते हुए विषय बाद विशेषज्ञ फतेहपुर विरेन्द्र चौधरीं ने बताया कि कार्यलय द्वरा होरी देवी सोसाइटी को 70 क्विंटल, सुनहारा सोसाइटी को 80 क्विंटल, तलाड़ा सोसाइटी को 100 क्विंटल, सिद्धपुरघाड़ सोसाइटी को 152 किवंटल व भरमाड़ सोसाइटी को 370 क्विंटल सर्टिफाइड गेहूं का बीज भेजा गया था।

वहीं, कार्यलय के माध्यम से 910 क्विंटल सर्टिफाइड व 246 क्विंटल फाऊंडेशन बीज किसानों को दिया गया है। उन्होंने बताया कुल 1928 क्विंटल में 1682 क्विंटल सर्टिफाइड व 246 क्विंटल फाऊंडेशन बीज दिया गया है। किसानों में बीज की मांग को देखते हुए 700 क्विंटल बीज की डिमांड भेजी गई है। उन्होंने बताया सर्टिफाइड बीज उन किसानों को दिया जाता है जो बीज वापिस नहीं देते हैं।

यह भी पढ़ेंः शरण कॉलेज में अनमोल के सर सजा मिस फेयरवेल का ताज

जबकि फाउंडेशन बीज उन किसानों को दिया जाता है जो विभाग के पास पंजीकृत होते हैं व विभाग को बीज उपलब्ध करवाते हैं। उन्होंने बताया इस बार सर्टिफाइड बीज लेने वाले किसान ज्यादा रहे हैं।

जिसके चलते बीज की खप्त पूरी करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि अगर विभाग की तरफ से बीज प्राप्त करना हो तो करीब 6 माह पूर्व विभाग को सूचित कर दिया करें ताकि मांग के अनुसार बीज मंगवाया जा सके।

संवाददाताः सुरिंदर मिन्हास

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।