कृषि विभाग ने किया दिवसीय जागरूकता शिविर का आयाेजन

अनुराग ठाकुर। नगरोटा सूरियां

ब्लॉक खंड नगरोटा सूरियां शुक्रवार काे एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एग्रीकल्चर विभाग की तरफ से अधिकारी संजीव कुमार इंडस्ट्री विभाग की तरफ से ईओ अर्जुन सिंह, इटको कंपनी की तरफ से शाखा प्रबंधक आरएल परमार व साथ लगती पंचायतों के प्रधान व उपप्रधान भी उपस्थित थे।काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने इस शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिनमें युवाओं के साथ महिलाएं भी थी। अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग की जनकल्याण कारी योजनाओं को बारी-बारी से लोगों के बीच रखा।

उद्योग विभाग के अधिकारी अर्जुन सिंह ने हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सव्वलंबन योजना के तहत हिमाचली युवा जिनकी आयु सीमा 18 से 45 बर्ष हो एक करोड़ रुपए तक कि कुल परियोजना लागत वाली इकाइयों को प्लांट मशीनरी एवं उपकरण सिविल वर्क पर 60 लाख रुपए तक के निवेश पर महिला उदग्मी के लिए 30 प्रतिशत तथा अन्य पुरुष उधमिओं के लिए 25 प्रतिशत अनुदान तथा हिमाचली विधवा महिला के लिए 35 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा, जिसके लिए जरूरी दस्तावेज बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र आधार कार्ड जरूरी है।

महिलाओं की आयु सीमा18 से 50 वर्ष कर दी गई है, जिनमें निम्नलिखित इकाईयों के तहत लाभार्थी योजना का लाभ ले सकते हैं। इसमें फ्लोरी कल्चर, रूरल टूरिस्म, ब्यूटी पार्लर, जिम, पेट्रोल पंप, कोरियर सेवा, फ़ोटो ग्राफी, नर्सिंग सेवा, होटल रेस्टोरेंट, ट्रेडिंग, गोदाम व कैफ़े इत्यादि ऐसी 130 इकाइयां हैं, जिन योजनाओं का लाभ लाभार्थी ले सकते हैं और इसमें मुख्यमंत्री दस्तकार सहायता योजना के तहत राज्य में हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहित करने व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले दस्तकारों को राज्य को मुख्यधारा में लाने हेतु हिमाचल सरकार द्वारा योजना लागू की गई है। इसमें 30 हजार तक के औजारों को खरीदने के लिए 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।