मटाैर कॉलेज में किया एड्स जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

राजकीय महाविद्यालय मटौर में पहली दिसंबर, 2021 से 18 दिसंबर 2021 तक स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से न्यू इंडिया @75 के अंतर्गत संचालित एड्स जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन एवं रोवर रेंजर इकाई द्वारा किया गया।जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें एड्स जागरूकता पर नुक्कड़ नाटिका, मटका चित्रकारी, स्वयं हस्तनिर्मित मास्क और एड्स पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। नोडल ऑफिसर एवं प्राचार्या द्वारा NACO ऐप्प डाउनलोड की गई और महाविद्यालय वेबसाइट पर www.teachaids.org लिंक को जोड़ा गया।

यह भी देखें : बर्फ की सफेद चादर से ढकी किन्नौर की पहाड़ियां, देखें मनमोहक नज़ारा….

इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रो. आशा शर्मा एवं प्रो. मोहिंद्र कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा एड्स संबंधी सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। प्राचार्या शुभ्रा गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए उन्हें इस महामारी से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए, अपने परिवार अपने आस-पड़ोस और अपने अन्य मित्रों को भी जागरूक करें ताकि जल्द ही हम भारत को एड्स मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें। महाविद्यालय में कि गई सभी गतिविधियों की रिपोर्ट संबंधित अधिकारी डॉ राजेश सूद को प्रेषित कर दी गई है।