केरल में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद हिमाचल में भी अलर्ट जारी

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

केरल में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश में भी पशुपालन और वन विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से सोलन जिला में पक्षियों के सैंपल लेकर जांच भी शुरू कर दी गई है। नालागढ़, कसौली और सोलन में पक्षियों सहित मुर्गे-मुर्गियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में भी बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन सतर्क है समय-समय पर टीमें मुर्गी फार्म में जाकर मुर्गो के सैंपल ले रहे हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी राकेश भट्टी ने बताया की सर्दियों के मौसम में बर्ड फ्लू का खतरा बन जाता है परंतु बीबीएन क्षेत्र में अभी तक इस तरह का कोई भी मामला नहीं आया है।

प्रशासन ने अपनी तरफ से अपील भी की है कि अगर कहीं भी 5 से अधिक पक्षी मारे पाए जाते हैं तो इसकी सूचना तुरंत चिकित्सा अधिकारी को दें। उन्होंने कहा कि विभाग अलर्ट है। जांच के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रोजाना पक्षियों की रैंडम सैंपलिग की जा रही है।