दीपावली पर हिमाचल के इन शहरों की एयर क्वालिटी रही खराब

Air quality of so many cities of Himachal was poor on Diwali
परवाणु, सुंदरनगर, कालाअंब, ऊना और मनाली की एयर क्वालिटी संतोषजनक रही!

शिमलाः दीपावली पर हिमाचल प्रदेश के 5 शहरों की हवा जहरीली रही। प्रदेश में धर्मशाला, डमटाल, पांवटा साहिब, बद्दी और नालागढ़ शहरों की एयर क्वालिटी खराब रही। हालांकि हिमाचल की राजधानी शिमला की हवा जहरीली नहीं हुई।

इसके अलावा परवाणु, सुंदरनगर, कालाअंब, ऊना और मनाली की एयर क्वालिटी संतोषजनक रही। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की एयर क्वालिटी दिवाली से पहले दिन भी खराब रही। इसके अलावा दीवाली के दिन यह अधिक खराब हो गई। पांवटा साहिब, ऊना और नालागढ़ की एयर क्वालिटी संतोषजनक रही, यानी अच्छी से थोड़ी खराब रही।

यह भी पढ़ेंः देश में ढूंढने से नहीं मिल रही कांग्रेस, पार्टी के ग्रहों का योग नहीं चल रहा ठीकः जयराम ठाकुर

हवा की क्वालिटी को एयर क्वालिटी इंडैक्स से मापा जाता है। यदि हवा 0-50 के बीच रहे तो इसे अच्छा माना जाता है। एयर क्वालिटी 51-100 के बीच संतोषजनक (सैटिसफैक्टरी) व 101-200 के बीच मॉडरेट यानी खराब मानी जाती है। जहरीली हवा अस्थमा और हृदय रोगियों के लिए खराब मानी जाती है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।