हिमाचल : 30 वर्षों तक एक पाइप लाइन नहीं बिछा पाया जल शक्ति विभाग

खड्ड के किनारे रह रहा परिवार, श्मशानघाट से लाना पड़ रहा पानी

एसके शर्मा। हमीरपुर

गरीब व लाचार व्यक्ति की सरकार व विभाग कितनी सुध लेते हैं, इसकी बानगी उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत क्याराबाग के बघेड़ गांव में देखने को मिलती है। पेशे से पेंटर कुलदीप सिंह गांव बघेड़ निवासी खड्ड किनारे अपने परिवार के साथ पिछले 30 वर्षों से रह रहा हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि जल शक्ति विभाग आज दिन तक उनके लिए पेयजल कनेक्शन नहीं लगवा पाया है। कुलदीप के अलावा दो और परिवार भी बिना पेयजल कनेक्शन के ही गुजर बसर करने पर मजबूर हैं। ऐसे में 21वीं सदी में विकास के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

कुलदीप द्वारा पिछले कई वर्षों से विभाग के पास पेयजल कनेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र दिए जा रहे हैं, लेकिन आज दिन तक कनेक्शन नहीं लग पाया है। उनके परिवार के लिए एकमात्र सहारा बावड़ी भी गर्मियों में सूख जाती है। जिसके चलते उन्हें एक किलो मीटर दूर श्मशानघाट से पानी लाना पड़ता है। हालांकि विभाग द्वारा कुलदीप के घर के पास लगभग तीन वर्ष पहले इलाके के लोगों की पेयजल किल्लत दूर करने के लिए 12 इंच का बोर भी करवाया गया है, जिससे इनको पानी मिलने की आस भी जगी थी लेकिन ये आशा अभी तक मायूसी में ही दबी हुई है।

पिछले लॉकडाउन 2020 के समय एक्सईएन जल शक्ति विभाग द्वारा मीडिया के माध्यम से आश्वाशन दिया था कि कुलदीप के लिए पेयजल पाइपलाइन डाल दी जाएगी। लेकिन हैरानी की बात है कि अब दोबारा गर्मियां शुरू हैं व ये परिवार एक से डेढ़ किलोमीटर दूर प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी लाने को मजबूर है। अब दोबारा मीडिया द्वारा संज्ञान लिए जाने पर जल शक्ति कर्मी पीडि़त के घर तक तो पहुंचे। लेकिन 15 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

सवाल ये है कि पेयजल एवं जनस्वास्थ्य विभाग इस गरीब परिवार की सुध लेना क्यों भूल चुका है। आखिर क्या कारण है कि हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का दावा करने वाला विभाग 30 वर्षों तक एक पापलाइन तक नहीं बिछा पाया है। वहीं पीडि़त कुलदीप ने कहा कि विभाग के कर्मी कुछ महीने पहले आए थे। जल्दी दोबारा आने व कनेक्शन देने की बात कह गए थे, लेकिन रोज इंतजार करने के बावजूद अभी तक कुछ नहीं हो पाया है।
उधर कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग बिझड़ी अनिल धीमान ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में ही कुलदीप को पेयजल कनेक्शन दे दिया जाएगा।