दिल्ली में हुए धमाके काे लेकर मैक्लोडगंज में अलर्ट जारी

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

दिल्ली के अति सुरक्षित लुटिसंय जोन क्षेत्र डा. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार देर शाम हुए बम धमाके के बाद हिमाचल के मैक्लोडगंज में भी अलर्ट जारी हो गया है। जिला कांगड़ा पुलिस भी धमाके के बाद सतर्क हो गई है। कांगड़ा पुलिस के सतर्क होने का कारण यह है कि मैक्लोडगंज से तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित धर्मकोट गांव में इजरायली लोग रहते हैं। इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों के अलावा सिर्फ यही लोग रहते हैं। धमाके की खबर के बाद शनिवार शाम को पुलिस थाना मैक्लोडगंज की टीम ने धर्मकोट गांव का दौरा किया। इस दौरान टीम ने धर्मकोट में स्थित इजरायलियों के पूजा स्थल कबाद हाउस का भी निरीक्षण किया। वहां पहुंचने पर पुलिस को सूचना मिली कि कबाद हाउस लॉकडाउन शुरू होते ही बंद हो गया था। यहां रहने वाले लगभग सभी लोग चले गए हैं। पिछले करीब 10 महीने से कबाद हाउस बंद पड़ा है। उधर, पुलिस थाना मैक्लोडगंज प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि दिल्ली धमाके के बाद एसपी कांगड़ा की ओर आदेश आए थे कि मैक्लोडगंज में रह रहे इजरायलियों पर नजर रखी जाए। आदेशों पर हमारी टीम ने कबाद हाउस और आसपास रहने वाले इजरायलियों के बारे में पता किया है, लेकिन अधिकतर इजरायली अभी यहां से चले गए हैं। बाकी स्थिति सब सामान्य है, लेकिन पुलिस लगातार नजर रख रही है।