दिल्ली में संपन्न हुई अखिल भारतीय गद्दी जनजातीय विकास समिति की बैठक

विनय महाजन। नूरपुर

अखिल भारतीय गद्दी जनजातीय विकास समिति (पंजीकृत) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में संपन्न हुई। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव सिंह, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन भरमौरी, राष्ट्रीय महासचिव श्रीकांत शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश भारद्वाज, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष टेकचंद शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रविंद्र अविनाश, राष्ट्रीय सचिव विक्रम शर्मा व राष्ट्रीय सलाहकार रामकिशोर गिरधारी लाल राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इस बैठक में मौजूद रहे।

समिति की सभी इकाइयों से भी विशेष चर्चा की गई और सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री को प्रस्ताव पारित किया गया कि यह एक गैर राजनीतिक संगठन है । आप से अनुरोध करता है कि उतराला-होली सड़क निर्माण जनहित में इस संगठन का मुख्य उद्देश्य है। गद्दी नेता मदन भरमौरी ने कहां कि समिति आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करती है कि आपने उतराला-होली सडक मार्ग के लिए तेरह करोड स्वीकृत किए।

सड़क निर्माण के बारे मे अवगत कराना चाहते हैं कि बैजनाथ व भरमौर की जनता चाहती है कि अभी हाल में जो धन राशि इस सडक निर्माण हेतु स्वीकृत हुई है उसे पहले से बनी सडक की लिपा-पोती पर ख़र्च नहीं किया जाए और उससे भतढेलू से आगे की नई सडक का निर्माण किया जाए। इस से दो विधान क्षेत्र बैजनाथ और भरमौर की जनता को लाभ मिलेगा। तेरह करोड़ धन राशि में कम स कम तेरह किलोमीटर नई सडक बनना चाहिए जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी क्योंकि जनता से जुडा विकास का मुद्दा है उतराला होली सड़क बहुत सी विधान क्षेत्रों की जीवन रेखा है।

समिति आपसे अनुरोध करती है कि दो विधान क्षेत्र बैजनाथ और भरमौर की जनता की वर्षों पुरानी मांग है कि उतराला होली सड़क का निर्माण हो परंतु कई बर्ष (साल) बीत चुके लेकिन सड़क का निर्माण कार्य वहीं का वहीं रुका हुआ है। दोनों विधानसभा क्षेत्र के लोगों में मायूसी हो रही है । समिति समझती है कि उपरोक्त सड़क बैजनाथ व भरमौर की जनता के जीवन की रेखा है इसके बन जाने से दोनों विधान सभा क्षेत्रों के लोगों को आर्थिक, समाजिक एंव पर्यटक की द्रष्टि से लोगों को लाभ मिलेगा और कांगड़ा और भरमौर की दूरी कम होगी।