हिमाचल : विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के लगाए आरोप

उमेश भारद्वाज। मंडी

 

मंडी जिला के उपमंडल थुनाग में एक विवाहिता द्वारा अपने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और जाति सूचक शब्द कहने पर जंजैहली पुलिस थाना द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498-ए, 34 और एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(1)(आर)(एस) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार थुनाग उपमंडल के डाकघर जरोल के गांव दाउंत की रहने वाली शिकायतकर्ता विवाहिता ने शिकायत दर्ज करवाई है।


शिकायतकर्ता के अनुसार उसके पति राजीव पाठक,ससुर ध्यान सिंह पाठक, सास कांता पाठक और ननद रजनी शर्मा निवासी जिला शिमला द्वारा उसकी शादी के बाद लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। शिकायतकर्ता अनुसार ससुराल पक्ष द्वारा उसे उसकी जाति को लेकर भी प्रताड़ित किया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस थाना जंजैहली के द्वारा जांच अमल में लाई जा रही है।