पंचायत के विकास कार्यों में धांधली के आरोप

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई

क्षेत्र की झकांडो पंचायत में सामूहिक पैयजल टैंक, छतजल संग्रह टैंक व अन्य स्कीमों के निर्माण में धांधली का मामला सामने आया है। मात्र औपचारिकताएं पूरी की गई हैं तथा लाखों का गबन करने की शिकायतें हैं। दर्जनों स्कीमें मौके पर नहीं है कई स्कीमे एसी है जो बनी तो है लेकिन स्कीम बनाने मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। पंचायत वासियों ने बताया कि यदि वह मामले को उठाते है तो प्रतिनिधियों, सत्ताधारी नेताओं सहित क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों का दबाव उनपर आ जाता है। पंचायत के अंदर बड़ीधार एसा गाव है जहां 300 लोगो के लिये 250 मीटर के दायरे मे तीन पेयजल टैंक बनाकर लाखो रुपये डकारे गए हंै जबकी छतजल संग्रह टैंक रामूराम एसी स्कीम है जो बनी ही नहीं। हालात इतने खराब है कि अधिकारी बिना शिकायत के किसी स्कीम को देखने नही पहुचते है। यदि शिकायत करें तो शिकायतकत्र्ताओ का हुक्कपानी बन्द कर दिया जाता है। उधर पंचायत प्रधान ऊमा देवी ने बताया कि उनके कार्यकाल मे सभी कार्य अच्छे हुए है। उन्होंने पूरी पंचायत को एक समान देखा है इसलिए अधिकारी पूरी पंचायत मे जाच कर सकते है यह उनके खिलाफ साजिश है जिसका कोई आधार नही है। वहीं, विकास खंड अधिकारी कवंर तमन्य ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि झकांडो पंचायत के कार्यों मे सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला संज्ञान मे आया है जिस पर उचित र्कारवाई की जाएगी।