कोरोना महामारी के बीच अब केरल में आए जीका वायरस के मामले, 13 सैंपल पाए गए पॉजिटिव

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

केरल में अब जीका वायरस ने दस्तक दे दी है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने गुरुवार को बताया कि राज्य में जीका वायरस के मामले सामने आए हैं। यह पहला मौका है जब केरल में जीका वायरस के मामले सामने आए हैं। राज्य की राजधानी के एक अस्पताल में पिछले महीने एक 24 वर्षीय गर्भवती महिला को बुखार, सिरदर्द और चकत्ते के साथ भर्ती किया गया था। जांच के शुरुआती परिणामों में जीका वायरस के हल्के असर के संकेत मिले थे। बाद में 19 नमूनों की जांच की गई जिनमें 13 में जीका पाजिटिव की रिपोर्ट आई। अब इन सभी नमूनों को एनआइवी पुणे भेजा गया है।

  यह भी पढ़ेः जानें वीरभद्र सिंह के राजनैतिक सफर के बारे में कहां-कहां से लड़ा था चुनाव

add city hospital