हिमाचल : किक बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे आमिर साहिल

उज्जवल हिमाचल। सोलन

 

18 से 24 अक्टूबर को मिस्र में होने वाली किक बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच सोलन के रहने वाले आमिर साहिल देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। साहिल  65 किलो वेट कैटेगरी में  दूसरे देशों के खिलाड़ियों से मुकाबला करेंगे। ।  इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में अलग-अलग वेट कैटेगरी में करीब 25 खिलाड़ी देशभर से भाग लेंगे। आमिर साहिल हिमाचल से इकलौते खिलाड़ी है जिनका चयन इस चैंपियनशिप के लिए हुआ है, ऐसे में यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इस बात का पता जैसे ही लोगों को लगा तो सोलन शहर में खुशी की लहर दौड़ गई।


गौरतलब है कि सोलन के रहने वाले आमिर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है वह वर्ष 2017-18-19 में नेशनल मेडलिस्ट रहे है।आमिर साहिल  ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने और कोच इकबाल मलिक को दिया है उन्होंने कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे इन लोगों का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा कि  वह  मैडल जीतकर देश  नाम रोशन करेंगे।

आपको बता दें कि किक बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप हर 2 वर्षों में की जाती है वर्ष 2018 के बाद यह 2020 में होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण नहीं हो सकी। इस चैंपियनशिप में दुनिया भर के खिलाड़ी भाग लेते हैं पिछली बार की चैंपियनशिप में 100 देशों ने भाग लिया था जबकि इस बार करीब 70 देश चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं।