जगीर-शाहनहर रास्ता ना खुलने पर लोगों में भारी आक्रोश

लोगों ने उपायुक्त से की मार्ग खाेलने की मांग

अरुण पठानिया। रैहन

उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत सीमांत क्षेत्र के लोगों को वर्तमान समय मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं । ज्ञात रहे कि ग्राम पंचायत स्थाना, मच्छोट, कूडल, रे व टटवाली पड़ती हैं । इन पंचायतों में काफी घनी आवादी हैं। पंचायतों के अधिकांश लोग स्वास्थ्य उपचार, समान की खरीद फरोख्त के लिए पंजाब के तलबाड़ा, हाजीपुर व मुकेरिया आदि जाते हैं, लेकिन जगीर से शाहनहर के रास्ते से गाड़ी लेकर जाना असंभव सा हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों के चहरे मुजझाए हुए हैं।

स्थानीय ग्रामीण राजेश कुमार, मोहत शर्मा, सुमेश कुमार, मनोहर लाल, लक्ष्मीकांत, सोनू, ऋषि कुमार, अश्वनी कुमार, रमन चौधरी, रशपाल सिंह व पूर्ण चंद आदि का कहना हैं। जगीर शाहनहर रास्ते को बंद होने पर लोगों को 10 से 15 किलोमीटर तक का सफर कर के वाया खटियाड़, टैरस के रास्ते से जाना पड़ रहा हैं। लोगों ने उपायुक्त जिला कांगड़ा से मांग की हैं। कुछ लोगों को गाड़ी लेकर जाने दिए जाता हैं, लेकिन अधिकांश लोग पंजाब नम्बर की गाड़िया होती हैं।

ऑटो चालकों के कहना हैं कि जब से देश मे लोक डाउन लगा था, तब से लेकर वर्तमान समय तक हमारा व्यवसाय बंद पड़ा हुआ हैं, जिससे हमें तो अपने बच्चों का पालन-पोषण करना करना भी असंभव हो गया हैं। बोर्डर क्षेत्र होने के कारण कोई सब्जी व करियाना आदि सामन पंजाब से लेकर आते हैं। शाहनहर बेरीज में रास्ता बंद होने से लोगों को काफी परेशानी से झेलना पड़ रहा हैं।

सीमांत क्षेत्र की जनता ने प्रशासन व सरकार से मांग की हैं कि इस रास्ते को जल्द से जल्द खोला जाएं, ताकि लोगों को आ रही परेशानी दूर की जाए। एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद का कहना हैं कि सभी गाड़िया जा रही हैं। मैंने पुलिस वालों से रिपोर्ट ली हुई हैं। डीएसपी ज्वाली ओंकार सिंह ठाकुर का कहना हैं कि जो लोकल लोग हैं। वह अपना नाम व पता और टाइम नाके पर तैनात पुलिस कर्मी के पास नोट करवा कर जा सकता हैं।