नूरपुर में बने इंडोर स्टेडियम न खोलने पर आज रोष रैली

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर में बने इंडोर स्टेडियम न खोलने पर आज एक रोष रैली नूरपुर बीजेपी मण्डल ने नूरपुर में निकाली इस रोष रैली की शिरकत बीजेपी मण्डल के प्रधान जतिन्द्र सिंह ने की। इस अवसर पर सरकार के नाम पर नूरपुर प्रशासन को एक ज्ञापन भी दिया गया। इस मौके पर भाजपा मण्डल नूरपुर के अध्यक्ष जतिन्द्र सिंह पठानिया ने कहा कि आज नूरपुर में बने इंडोर स्टेडियम को अभी तक युवाओं के लिए न खोलने के कारण एक रोष रैली का प्रदर्शन भारी हजूम के साथ किया गया।

यह रैली आज बचत भवन नूरपुर से चलकर एस डी एम आफिस तक गई। फिर इस इंडोर स्टेडियम को एक महीने के अंदर खोलने हेतू एक ज्ञापन हिमाचल प्रदेश सरकार को नूरपुर प्रशासन स डी एम नूरपुर को दिया गया। इस मौके पर पठानिया ने बताया कि भाजपा सरकार में बने इस इंडोर स्टेडियम को प्रदेश में बनी कांग्रेस सरकार को आज 9 महीने बीत गए और बार-बार नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का के बोलने के बावजूद सरकार ने इसको युवा वर्ग के लिऐ नहीं खोला जिस कारण नूरपुर के युवाओं में भारी रोष है।

यह भी पढ़ें: ज़िला स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की प्रथम बैठक आयोजित

उन्होंने कहा कि सरकार इस मसले को गंभीरता से लें और युवाओं की सुविधा हेतु जल्द इस स्टेडियम को तुरंत खोलें। उन्होंने कहा कि हमारे नूरपुर के बहुत सारे युवा इंडोर खेलों में भाग लेने के लिए व अभ्यास करने के लिए पठानकोट, ऊना आदि अन्य क्षेत्रों में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का यह रोष मार्च एक सांकेतिक कदम हैं जिसमें 200 युवा भाग लेंगे अगर सरकार नहीं जागी तो भारतीय जनता पार्टी नूरपुर इसे आंदोलन का रूप देकर जगह-जगह रोष रेलियाँ करेगी। गौरतलब है कि कुछ माह पहले प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री नूरपुर आए थे। जिन्होंने प्रशासन को इस मामले में स्पॉट विजिट करने के बाद निर्देश दिए थे। कि इस मामले में गोर किया जाए लेकिन परिणाम धरातल पर ज़ीरो रहा तव बीजेपी ने युवा वर्ग के हित में यह कदम उठाया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें