सोलनः HRTC के खिलाफ आक्रोश रैली, दिया 1 अक्तूबर तक का अल्टिमेटम

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

अर्की उपमंडल की बड़ोग पंचायत की छायोड खड में पथ परिवहन निगम के खिलाफ पंचायत स्तर व क्षेत्र के लोगो द्वारा जन आक्रोश रैली निकाली गई। जिसमें समस्त क्षेत्रीवासिओं ओर पंचायत वासिओं ने भाग लिया। जिनमें अर्की-स्वावा बस को दोबारा चलाने हेतु सरकार से मांग की गई। इस बस सेवा को ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों को न पहुंचाने पर लोगों मे व्याप्त रोष फैला हुआ है व लोगो द्वारा विभाग को 1 अक्तूबर तक का समय दिया गया की वो कोरोना काल से बंद पड़ी बस को जल्द से जल्द दोबारा शुरू करे। लोगो का कहना था कि एक अक्टूबर से पहले विभाग यहां के लिए बस लगवाए अन्यथा वो इस आंदोलन को और उग्र रूप देंगे

यह भी पढ़ेंः शाहपुर को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगाः पठानिया

साथ में स्थानीय क्षेत्रवासिओं ने क्रमिक भूख हड़ताल में भाग लिया जिनमें बाबू राम राजेंदर कुमार, शशि कांत आदि का कहना था कि जब तक बस नही चलाई जाएगी तब तक ये हड़ताल सामान्य रूप से चलती रहेगी। इस मौके पर स्थानीय बीडीसी शशि कांत, उपप्रधान धरम सिंह, मस्त राम महाजन व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट सोलन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें