फोरलेन सड़क मार्ग के लिए नूरपुर प्रशासन ने प्रक्रिया की तेज

विनय महाजन। नूरपुर

नुरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 154 पठानकोट-मंडी सड़क मार्ग पर बनने वाले फोरलेन सड़क मार्ग के लिए नूरपुर प्रशासन के प्रक्रिया तेज कर दी है और इस सड़क निर्माण के लिए कंडवाल से लेकर भेड़खड्ड तक अधिकृत की गई जमीन के लिए पहली नोटिफिकेशन के तहत लगभग 145 करोड़ रुपए अवार्ड घोषित हुए है। जिसमें  नूरपुर प्रशासन ने अभी तक लगभग 71 करोड़ रुपए का भुगतान प्रभावित लोगों को कर दिया है और प्रशासन का प्रयास है कि इस माह की 31 अगस्त तक लगभग100 करोड़ रुपए प्रभावित लोगों को वितरित किए जाए। नुरपुर उपमंडलाधिकारी भारद्वाज ने प्रभावितों से आग्रह किया कि उन्हें इस विषय में गुमराह होने की आवश्यकता नहीं है अगर किसी को कोई समस्या है वह सीधे मेरे आफिस में खुद सम्पर्क करे।

 

विभागीय जानकारी के मुताबिक कंडवाल के चक्की से लेकर भेड़खड्ड तक लगभग 31 किलोमीटर बनने वाली फोरलेन सड़क मार्ग के लिए मुआवजा आबंटन की प्रक्रिया तेज कर दी है और अगले चरण में इमारतों  फलदार पौधों का मूल्यांकन होना है। इसके तहत फोरलेन सड़क मार्ग पर आने वाले फलदार पौधों की गणना उद्यान विभाग द्वारा  कर ली गई है जोकि लगभग 600 के करीब है और इसके मुआवजे का मूल्यांकन किया जा रहा है।जबकि एक टीम द्वारा इस सड़क मार्ग पर आने वाली लगभग 750 इमारतों का मूल्यांकन किया जा रहा है जिसका पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दोबारा मूल्यांकन करवाया जाएगा । जिसके बाद प्रभाबित लोगों को इमारतों व फलदार पौधों का मुआवजा प्रशासन द्वारा दिया जाएगा।

बरहाल उपमंडल नूरपुर के तहत कंडवाल से लेकर भेड़खड्ड तक बनने वाले फोरलेन सड़क के निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा कवायद तेज कर दी गई है और सारी औपचारकिताएं पूरी होने पर यहां लोगों को बेहतर फोरलेन सड़क सुविधा मिलेगी गौतरलब है कि पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग के तहत उपमंडल नूरपुर में कंडवाल से लेकर भेड़खड्ड तक बनने वाली फोरलेन सड़क मार्ग के निर्माण के लिए प्रशासन के प्रक्रिया तेज कर दी है । नूरपुर के तहत बनने वाले फोरलेन सड़क मार्ग बारे एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज ने बताया उपमंडल नूरपुर के तहत कंडवाल से लेकर भेड़खड्ड तक बनने वाले फोरलेन सड़क मार्ग के लिए अधिकृत की गई भूमि की पहली नोटिफिकेशन के तहत अवार्ड हुई मुआवजा राशि के लिए 145 करोड़ मेसे करीब 71 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि प्रभावित लोगों में वितरित कर दी गई है और इस माह के अंत तक 100 करोड़ तक कि मुआवजा राशि वितरित करने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस फोरलेन सड़क मार्ग के तहत फलदार पौधों व इमारतों का मूल्यांकन किया जा रहा है और इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।