कागजाें में ही सिमट कर रह गई आईपीएच डिविजन की घोषणा : रिशव

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रिशव पांडव ने प्रेसवार्ता के दौरान स्थानीय विधायक पर हमला बोला है। रिशव पांडव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री पिछले वर्ष बैजनाथ के दौरे पर आए थे, उस समय उन्होंने आईपीएच डिविजन की घोषणा की थी, परंतु वह घोषणा सिर्फ कागजों में ही रह गई है। मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक ने बैजनाथ की भोली-भाली जनता को ठगा है। रिशव पांडव ने कहा कि व स्थानीय विधायक से इस मामले में जवाब चाहते हैं कि एक वर्ष से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी अभी तक यह डिवीजन नहीं बना है।

रिशव ने कहा कि स्थानीय विधायक ने बड़ी-बड़ी बातें बोली और लोगों को कहा कि है आईपीएच का डिवीजन खुलेगा, परंतु बहुत सी बातें सिर्फ और सिर्फ कागजों में रह गई है। धरातल में कोई भी कार्य नहीं हुआ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रिशव पांडव ने कहा कि आईपीएच के डिवीजन को जल्द से जल्द खोला जाए, ताकि सभी लोगों को उसका भरपूर लाभ एवं फायदा मिल सके और जनता को और लोगों को पालमपुर का रुख न करना पड़े।

इस मौके पर बैजनाथ ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव व उपप्रधान बन्डियां रमेश चंद, ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव चेतक कंवर, ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव कुलदीप चंद, ब्लाॅक कांग्रेस के महासचिव त्रिलोक सिंह राणा, ब्लॉक कांग्रेस के सचिव अमित अवस्थी, बैजनाथ ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राजेश राणा, बाबूराम, सीताराम, प्रदेश युवा कांग्रेस की महासचिव नीलम कौंडल, बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अंकुश राणा, लोकसभा युवा कांग्रेस के महासचिव अमन शर्मा, मोहित मेहरा, अंकित कुंसल व अन्य सभी उपस्थित रहे।