DAV पब्लिक स्कूल तियारा में वार्षिक समारोह का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि नवीन तंवर उपमंडलाधिकारी ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर स्तुति, डीएवी गान और स्वागत गीत से हुई। उसके उपरांत एलकेजी विद्यार्थियों ने छोटी-छोटी गइयां से सब का मन मोह लिया, यूकेजी विद्यार्थियों ने एक बट्टा दो दो बट्टे चार पर वाहवाही लूटी।

पहली कक्षा के विद्यार्थियों ने बम बम बोले, दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने प्रेम से हमको जीने दो, तीसरी कक्षा ने देश भक्ति पर प्रस्तुति देकर सबको मुगध कर दिया। चौथी कक्षा ने प्यार बाँटते चलो, पांचवीं कक्षा ने शिक्षा पर लघु नाटिका, तेरी मिट्टी में मिल जाएं, अनेकता में एकता, पहाड़ी नाटी, हरयाणवी नृत्य और भंगड़ा आदि प्रस्तुति पर सब अभिवावकों का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ेंः कोविड-19 से ठीक होने के बाद सीएम सुक्खू ने जयराम को दिया करारा जवाब

अभिवावकों के लिए स्कूल द्वारा दस लकी पेरेंट्स ड्रा भी निकाले गए। प्रधानाचार्य एकता अत्तरी ने वर्ष की गतिविधियों की जानकारी दी और आए हुए अतिथिगणों का स्वागत किया। मुख्यातिथि नवीन तंवर ने 12वीं कक्षा से आर्यन, और दसवीं कक्षा से अदिति को स्कूल में टोपर रहने पर इनाम मिला। इसके अलावा खेल पुरस्कार सम्मुख, देवन, अरमान, लक्ष्य, साहिल, शिवम, वीरेश, नलिन, निश्छल, हर्षित, प्रिंस, समक्ष, शिवेश, सुमन्यु को सम्मानित किया गया।

कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने शिव तांडव पर सभी को भक्तिमय कर दिया। अंत में यशिन्दर ठाकुर सभी आये हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में अध्यापक कुसुम, नरेश, अनिता, मीनाक्षी, रीना, पवन , लक्षमी, प्रियंका, यशिन्देर, कुलभूषण, अरुण, सनी, विनय, रोज़ी, रुचिका, वरिंदर, संजय, रवि, राकेश भी उपस्थित थे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।