राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की धूम

Annual prize distribution ceremony in Government College Dharamshala

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला द्वारा आज वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा वार्षिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रहे और उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में आरती वर्मा प्राचार्य राजकीय कॉलेज टीचर एजुकेशन धर्मशाला मौजूद रहीं।

मुख्यअतिथि का महाविद्यालय (University) पहुंचने पर महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया गया, इसके उपरांत उन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया। वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर कॉलेज छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। अपने संबोधन के दौरान मुख्य अतिथि ने छात्रों को शिक्षा और खेलकूद गतिविधियों की महत्वता के बारे में बताया। उन्होंने कॉलेज की विभिन्न कमेटियों का वार्षिक वितरण समारोह को करवाने के लिए के लिए धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा की अनदेखी सुक्खू सरकार को पड़ेगी महंगी: काजल

उन्होंने अपने संबोधन दौरान राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा इस महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण किए हुए हजारों की संख्या में विद्यार्थी विभिन्न विभागों में ऊंचे स्थानों पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया यह महाविद्यालय आज शिक्षा के साथ छात्रों को रोजगार (employment) मुहैया करवाने में हिमाचल के महाविद्यालयों में सबसे आगे है।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने परीक्षाओं, खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों, अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को और मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को पुरस्कार वितरित किए। आज के इस वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सहित विशेष अतिथि आरती वर्मा, महाविद्यालय शिक्षक और महाविद्यालय के छात्र मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।