राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

Annual sports competition of Government Arya College Noorpur concluded

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शर्मा ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पीटीए प्रधान कुलदीप सिंह, महाविद्यालय भवन कमेटी के सदस्य शशीकांत शर्मा व महाविद्यालय सी.एस.सी.ए. की अध्यक्ष आकृति डटवालिया उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का शुभारंभ एन.सी.सी, एन.एस एस., रोवर एंड रेंजर्स के मार्च पास्ट से हुआ। उसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके व छात्राओं ने सरस्वती वंदना द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में डॉ. पी.एल. भाटिया व प्रोफेसर मोनिका की देखरेख में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपने जौहर दिखाए। इस प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, शॉट पुट, लॉन्ग जंप, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो आदि प्रतियोगिताएं करवाई गईं।

डिस्कस थ्रो (लड़के ) में दीपांशु राणा (प्रथम), आर्यन राणा (द्वितीय), विशाल कुमार (तृतीय) व लड़कियों में मीनाक्षी (प्रथम) अनामिका (द्वितीय) व पल्लवी तृतीय रहे। शॉट पुट (लड़के) में लखबीर (प्रथम), विशाल कुमार (द्वितीय), अनीश पठानिया (तृतीय) व लड़कियों में अनामिका ठाकुर (प्रथम), पल्लवी (द्वितीय), सुनीता देवी (तृतीय) रहे। हाई जंप (लड़के) में दीपांशु राणा (प्रथम), जतिन धीमान (द्वितीय), सचिन दत्ता (तृतीय) व लड़कियों में शिवानी (प्रथम), नीतिका चौधरी (द्वितीय) व अनामिका ठाकुर (तृतीय) रहे। लॉन्ग जंप (लड़के) में सचिन दत्ता (प्रथम), जतिन (द्वितीय), निखिल (तृतीय) व लड़कियों में शिवानी (प्रथम), साक्षी जसरोटिया (द्वितीय) करीति व आकांक्षा (तृतीय) रहे।

यह भी पढ़ेंः मंडी में फैले तारों के मकड़जाल से लोग परेशान

100 मीटर दौड़ (लड़के) में निखिल (प्रथम), सत्यम जरियाल (द्वितीय), जतिन सिंह (तृतीय) व लड़कियों में साक्षी जसरोटिया (प्रथम), तनु (द्वितीय), व जिया (तृतीय) रहे। 200 मीटर दौड़ (लड़के), अमित (प्रथम), अभिषेक (द्वितीय), जतिन (तृतीय) व लड़कियों में तनु (प्रथम), साक्षी जसरोटिया (द्वितीय), परेक्षी व मोनिका (तृतीय) रहे।
400 मीटर दौड़ (लड़के) आदित्य (प्रथम), आर्यन (द्वितीय), जतिन (तृतीय) व लड़कियों में नीतिका (प्रथम), नेहा (द्वितीय) व अंजू (तृतीय) रहे। जैवलिन थ्रो (लड़के) में लखबीर (प्रथम), रिशभ (द्वितीय), सुखवीर (तृतीय) व लड़कियों में अंजली देवी (प्रथम), भानु (द्वितीय) व अनामिका (तृतीय) रहे।

इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ से डॉ. नीरा रश्मि, प्रोफेसर सीमा ओहरी, प्रोफेसर संजय कुमार जसरोटिया, डॉक्टर दिलजीत सिंह, डॉक्टर सोहन, प्रोफ़ेसर अलका, प्रोफेसर किरण, प्रोफेसर परल बख्शी, प्रोफेसर रीमा, प्रोफेसर यजुवेंद्र गिरी, प्रोफेसर सुरजीत, डॉ सुरेश चौधरी, प्रोफेसर भारती भागसेन, प्रोफेसर मधु, शिखा, अंजना चौधरी, अंकुश महाजन, मनोज कुमार, राकेश कुमार, कपिल शर्मा, कार्यालय अधीक्षक रवि पाल, आशीष वशिष्ठ व समस्त सदस्य मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।