मंडी में फैले तारों के मकड़जाल से लोग परेशान

शहर में घरों, दुकानों, भवनों, मार्केट, पार्क आदि जगह तारें ही तारें

People upset due to the cobweb of wires spread in the market
लोगों ने गुजरात की तर्ज पर सभी तारों को भूमिगत करने की उठाई मांग

उमेश भारद्वाज। मंडी

बड़े लंबे समय से मंडी शहर में फैले तारों के मकड़जाल को कम करने के लिए बातें होती रही लेकिन आज भी यहां पर फैला बेतरतीव तारों का जंजाल लोगों के लिए आफत और खतरा बनता जा रहा है। मंडी को नगर निगम का दर्जा मिला इसके साथ ही शहर को स्मार्ट बनाने का काम भी शुरू हो गया है लेकिन अभी तक शहर में तारों के मकड़जाल को कम या फिर समाप्त करने में कोई भी सफल नहीं हो पाया।

मंडी जिला के एक मात्र नगर निगम मंडी में आलम यह है कि शहर में या गलियों में कहीं भी देखें तो कई प्रकार की तारों के जंजाल और उनमें उलझे पंछी या फिर जानवार आसानी से आपको मिल जाते हैं। जिनकी वजह से कई बार शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की घटनाएं भी होती हैं। मंडी शहर में हर जगह फैली तारें आम लोगों के लिए भी खतरा बनने लगी हैं। शहर के स्थानीय लोगों ने बताया कि इन तारों के जंजाल को कम करने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

बस कुछ स्थानों पर तारों को एक मोटी रबड़ में डाल कर समेटा गया और बिजली की तारों को दुरूस्त किया गया। स्थानीय निवासीयों ने नगर निगम और सरकार से मांग उठाई है कि मंडी शहर के खूबसूरती को दाग लगाने वाली इन सभी प्रकार की तारों को गुजरात की तरह भूमिगत किया जाए ताकि लोगों को भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके साथ ही लोगों का कहना है कि अभी तक नगर निगम जैसी कोई सुविधा मंडी में नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ेंः सीएम सुक्खू से मिलकर जल्द ही बहाल किए जाएंगे डिनोटिफाई संस्थानः काजल 

वहीं जब इस बारे में नगर निगम मंडी के उप महापौर विरेंद्र भट्ट से बात की गई तो उन्होंने भी माना कि लंबे समय से शहर में बेतरतीव ढंग से लटकाई गई तारों की वजह से परेशानी आ रही है और इस बारे में शहरवासियों की तरफ से लगातार शिकायतें भी मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में विद्युत विभाग से वार्ता कर कुछ स्थानों पर दुरूस्ती भी करवाई गई है लेकिन अभी भी बिजली और अन्य प्रकार की तारों का जंजाल शहर में बढ़ रहा है जो कि चिंता का विषय है।

उन्होंने बताया कि नगर निगम मंडी की सभी प्रकार की तारों को भूमिगत करने के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट विद्युत विभाग की तरफ से सरकार को भेजा गया है जो कि अभी धन के अभाव में अधर में ही लटका है। फिर भी उन्होंने कहा कि शहर में तारों के जंजाल को कम करने की दिशा में कार्य किया जाएगा ताकि शहर के लोगों को परेशानी ना हो।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।