उज्ज्वल हिमाचल ब्यूरो। बद्दी
कोरोना फ्री होने की दिशा में एक कदम दूर रहे हिमाचल को आज लगातार दूसरा झटका लगा है। जिला मंडी के जोगिंदर नगर उपमंडल में करो ना पॉजिटिव व्यक्ति आने के बाद अब जिला सोलन के मध्य क्षेत्र में भी एक महिला करोना पॉजिटिव पाई गई है। पंजाब के गुरदासपुर में आई एक कोरोना पोजटिव महिला ने बद्दी बरोटीवाला के लोगो व प्रशासन की नींद उड़ा दी है। पंजाब के गुरदासपुर जिले की निवासी युवती वर्धमान कम्पनी में कार्य करती थी। महिला झाड़माजरी बने लेबर होस्टल में रहती थी। 26 अप्रैल को महिला के पेट मे दर्द हुआ और महिला दवाई लेने बद्दी सीएचसी आयी थी जहाँ उसे प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
इसके बाद 29 अप्रैल को वह अपने घर चली गई थी।लेकिन सोमवार को पंजाब से खबर आई कि पूनम का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिससे बद्दी ओर बरोटीवाला में सनसनी फैल गयी। लेबर होस्टल में रह रही सभी महिलाओं को क्वारेन्टीन कर दिया गया है और जांच की जा रही है कि महिला घर जाने से पहले कहा कहां गयी थी।
एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने कहा कि युवती की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। लेबर हॉस्टल में रह रही अन्य युवतियों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है बाकी पूरा पता किया जा रहा है कि युवती कहां और किससे मिली है।