केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए आज से करें आवेदन

Apply for admission in Central University from today itself
केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए आज से करें आवेदन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ( Himachal Pradesh Central University) में दाखिला लेने वाले छात्र सीयू सेट की परीक्षा के फार्म भर सकते हैं। इसमें देशभर के छात्रों के साथ प्रदेश के छात्रों को भी स्पर्धा से गुजरना होगा। यूजीसी ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं कि अब जो भी दाखिले होंगे, वह सीयू सैट के माध्यम से ही होंगे।

यह भी पढ़ेंः आज से माता रानी के चैत्र नवरात्रे शुरू,जाने कलश स्थापना का शुभ मुहर्त


ऐसे में सभी छात्र केंद्रीय विवि में दाखिला लेने के लिए जल्द अपने फार्म भरें। केंद्रीय विवि के परीक्षा नियंत्रक सुमन शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए पांच स्नातक, 28 स्नातकोत्तर, 14 पीजी डिप्लोमा तथा 5 सर्टिफिकेट अध्ययन कार्यक्रमों में सीयू सेट के माध्यम से प्रवेश के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।

स्नातक अध्ययन कार्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च 2023 है तथा शेष अध्ययन कार्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2023 (शाम पांच बजे तक) है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।